Ten Emergency medicine at home in lockdown- लाकडाउन में घर में जरूरी मेडिसिन

जैसे  लोगो को पता है की भारत ने कोरोना वायरस के महा मुकाबले में इटली , इंग्लैंड और स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में अपनी अपनी जगह बना ली है , और जिस तरह से भारत न अपनी रणनीति बनाई है ऐसे में लगता है  जल्दी ही मुकाबला फ़ाइनल में सीधा   अमेरिका से होगा। जिस हिसाब से हमारे केस बढ़ते जा रहे है , मुझे यकीं है हम अमेरिका को भी हरा देंगे।
लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है की ये मुकाबला जीतन वाला जिंदगी की जंग हार  जायेगा।

Emergency medicine at home in lockdown
Ten Emergency medicine at home in lockdown


दोस्तों इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना वायरस से काम लोग दूसरी बिमारिओं से ज्यादा मर रहे, क्यों मर रहे है क्योंकि उनको इलाज नहीं मिल रहा।  ऐसी हर रोज सेंकडो वीडियोस आती है जहा पर मरीज के परिवार वाले हस्पताल के सामने  गिड़गिड़ा रहे होते की हमारे पेशेंट को दाखिल करलो , लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
हालत ये है की कोई दाखिल भी हो गया तो भी उसका इलाज़ नहीं हो रहा. डाक्टर भी इलाज़ करने से डर रहे है,
में डॉक्टर्स को दोष नहीं दे रहा , लेकिन हालत ही दोस्तों कुछ ऐसे बन गये है. अगर अपने अपना इलाज़ खुद कर लिया तो ठीक नहीं तो  आपकी किस्मत शयद आपको अच्छा डॉक्टर मिल जाये।


दोस्तों हर घर में कोई न कोई पेशेंट है कोई हार्ट का कोई डायबेट्स का तो उनकी  medicine  हमेेेशा  घर मे रखेे । अब में जो में आपको मेडिसन बताने जा रहा हु, वो आप अपने घर में जरूर रखे ये आपको मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाएगी ।

Ten Emergency medicine at home in lockdown 


  1. Paracetamol 500 mg dolo - पेरासिटामोल बुखार और बदन दर्द में काम आती है ये हर घर में जरूर होनी चाहिए
  2. BackPain और बॉडी में ज्यादा पैन हो रहा है तो आप  Diclovin या Brufen की टेबलेट ले सकते हो
  3. छोटे बच्चो के लिए बुखार के लिए पीसीएम का सिरप जरूर रखे। 
  4. अगर आपका पेट दर्द है तो आप meftal saps की टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते है आमतौर पर डॉक्टर इसका ही इस्तेमाल करते है .
  5. खाना खाने के बाद जी भारी हो रहा, तेज़ाब बन रहा है , बेचैनी हो रही है तो आप digine or Gelusil tablet या सिरप ले सकते हो.  
  6. इसके इलावा आप antacid की टेबलेट जैसे dSR या rentidine की teblet ले सकते हो . अगर आप ये सुबह खली पेट लेते हो आपको सारा दिन रिलीफ महसूस  करोगे ।
  7. अगर आपको जुकाम सा लग रहा है या आपको छींके आ रही है, कुछ अलेर्जी जैसा है तो आप citrazine tablet ले सकते हो 
  8. अगर आपको लूसमोशन लग गए है , गर्मियों में ऐसी समस्या ज्यादा होती है  तो आप oflex- oz teblet ले सकते हो , छोटे बचो के लिए इसका सिरप इस्तेमाल करें। 
  9. घर ors का पैकेट जरूर रखे ताकि शरीर में पानी की कमी न रहे। 
  10. विटामिन c  teblet  जरूर घर में, एक दो गोली खा लिया करे उसका कोई नुक्सान नहीं है 


एक और बात  आपको घर में एक BP Opratus जरूर रखना चाहिए ,  ताकि पता चल सके की मरीज का Blood Pressure high है या low है,  तो उस हिसाब से आप मरीज का प्राथमिक उपचार कर सके।


Low blood pressure में आप ग्लूकोस  या शिंकजी का इस्तेमाल कर सकते हो

अगर किसी बड़े का blood pressure बड़ा हुआ है तो आराम से लेट जाएँ और alprzolam की टेबलेट ले.  किसी खुले हवादार कमरे य पार्क में हल्का व्यायम करें, और खाली पेट  गुनगुना पानी पिया करें इससे highi bp कंट्रोल में रहना शुरू हो जायेगा
भरपेट खाना मत खाये, ज्यादा heavy खाना मत कहए  जितनी भूख हो उससे काम खाएं ,
ज्यादा ठंडा पानी न पिए

अगर आपका गाला खराब और सर्दी जुकाम हे (कोरोना जैसे लक्षण )तो आप आयुष काढ़ा बनाकर पियें जिसमे आपको बहुत लाभ होगा



  1. तुलसी पाउडर ३०ग,
  2. काली मिर्च      २०गम
  3. सोंठ                ३० गम
  4. दालचीनी       २० गम


इन सभी उबाल कर दिन में एक बार पियें  .

Weight loss tips   just in 10 days



Post a Comment

0 Comments