Sgot sgpt ko kese thik karen-cure liver

sgot sgpt ko kese thik kare/ SGOT - Serum Glutamic-Oxaloacetic Transaminase ओर SGPT glutamate pyruvate-Oxaloacetic transminase एक प्रकार का एंजाइम होते है जो लीवर में पाया जाते है

How cure sgot sgpt ,liver diseases,fatty liver treatment
How cure liver


जब लीवर में किसी प्रकार की बीमारी या कोई क्षति होती है तो इन एंजाइम sgot sgpt की normal value हमारे रक्त में बढ़ जाती है जो किसी प्रकार की लीवर की बीमारी की तरफ इशारा करती है।




Sgot -sgpt का टेस्ट कब करवाना चाहिए   


• भूख कम लगना
• मतली ओर उल्टी
• पेट मै दर्द वे सुजन रेहना
• हेपाटाइटिस से ग्रसित होना
• जिन लोगो को मोटापा ओर शुगर है

• जो लोग लंबे समय से शराब पीते हैं उनका लीवर है जल्दी खराब हो सकता है इसलिए उन्हें लगातार टेस्ट करवाना चाहिए

• थोडा सा काम करने पर थकावट हो जाना
• भार कम हो जाना या अचानक वजन बढ़ना
• कमजोरी हो जाना
• कोलेस्ट्रॉल लेवल का अधिक होना

• जिन्को बार बार टाइफाइड होता है उनको भी इस्का test जरुर करवाना चाहिए

• NSAID (Non steroidal Anti-inflammatory Drugs)– इसमें मुख्यतः दर्द निवारकऔर बुखार को कम करने वाली  दवाईयां आती है। जैसे Nimesulide, Aspirin, Paracetamol ,aceclofenac इत्यादि की अत्यधिक सेवन भी लीवर को हानि पहुंचाता है जिससे ot pt का लेवल बढ़ जाता है।

• कोलेस्ट्रॉल कम करने की दवाईयों – जिन्को statin कहा जाता है ये भी रक्त में SGOT की मात्रा को बढ़ा सकती है जैसे Atrovastin मुख्य रूप से आजकल कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए दी जा रही है। येह भी लीवर पर बुरा प्रभाव डालती है

• कहने का मतलब कोई भी दवाई हो जो आप लम्बे समय से ले रहे हो वो लीवर पर बुरा असर डालेगी ही

Normal value of sgot sgpt

SGPT- 5 -50 U/L

SGOT- 7-40 U/L


अगर अपके टेस्ट मै ot pt की वेल्यू ज्यादा है तो आपको डाक्टर से परामर्श जरुर करना चाहिए |


sgot sgpt ko kese thik kare

• papaya for sgot sgpt - पपीता लीवर के लिये बहुत उपयोगी है इसे लीवर के लिये वरदान माना गया है ,आप पपीता पर काला नमक ओर नीम्बू डालकर खायें बहुत जल्दी लाभ मिलेगा


• lemon for sgot sgpt  - नीम्बू मै विटामिन c भरपुर मात्रा मे होता है जो की लीवर को detoxify करता है नीम्बू का इस्तेमाल जरुर करें

• garlic for sgot sgpt  --लहसुन मे एक ऐसा तत्व होता जो लीवर की बहुत सारी प्रॉब्लम को दुर करता है ,येह लीवर मै मौजुद enzymes को activate करता है ओर toxins को बाहर निकालता है |

• Liv 52 for sgot sgpt - आप लिव 52 की गोलिया या सिरप ले सकते है जिसका कोई side effect नही है ओर येह लीवर को growth करने मै support करता है |

• Fast food से दुर रहें - आप तला हुआ ओर मसालेदार फेट युक्त भोजन को ना करें क्योंकि इससे आपके लीवर को ज्यादा काम करना पडेगा ओर सही होने मे उतना टाईम अधीक लगेगा

• शराब का सेवन बिल्कुल बन्द करदे
• रेशेदार भोजन का सेवन जयादा करे
• दिन में 2 लिटर पानी जरुर पिए

क्लिक करें 👉बडे हुये कोलेस्ट्राल को केसे कम करे

sgot sgpt को केसे ठीक करें 

☆ Special ayurvedic home made drink to reduce sgot sgpt level☆

50 ग्राम सुखा आलूबुखारा
50 ग्राम ईम्ली
50 ग्राम सोन्फ
50 ग्राम शक्कर

अपको मिट्टी के बरतन मे अगर हो सके तो नही तो कोई भी बरतन लेलो उसमे रात को एक गिलास पानी मे एक-दो आलूबुखारा , एक-दो इमली के पीस ,एक चम्मच सोन्फ डालें
ओर भीगो के रख दे
सुबह उठकर इसको मस्ल्कर छान लें ओर आधा चम्मच शक्कर डालकर पियें , लगातर 15 दिन तक येह प्रयोग करें इससे अपको चमत्कारी लाभ होगा ओर जल्दी आपके sgot sgpt कम हो जायेंगे ओर येह लीवर को ठीक कर्ने के लिये best drink है |



Sgot sgpt ko kam karne ke liye upay..



गाजर ओर पालक का जूस सबसे बेहतर है, इसमे मे आप कच्चा आमल भी डाले ओर पुदीना भी डाले, क्योंकि आमला vitamin c का बहुत अच्छा स्त्रोत है ओर लिवेर को detoxify करने मे help करता है ।

Apple cider भी sgot sgpt ko कम करने मे मदद करता है,

Garlic( लहसुन )help to reduce level of ot pt . लहसन मे alicin नामक तत्व होता है जो लीवर मे से विशेले पदार्थ को निकाल्ने मे मदद करता है ।

आगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो दूसरों के साथ शेयर करें |


chest fat ko kam karne ke tarike

Post a Comment

3 Comments