गुर्दे की पथरी का ईलाज : home remedies for kidney stone
गुर्दे की पथरी का ईलाज - kidney stone बनने के मुख्य कारन है शरीर मे केल्शियम, युरिक ऐसिड ओर फास्फोरस की मात्रा अधिक होना ओर शरीर मे पानी की कमी होने से पथरी ( किडनी स्टोन) बनती है ।शरीर मे विटामिन ओर मिनरल्स का imbalance होना भी इसका एक मुख्य कारण है ।
Home remedies for kidney stone : गुर्दे की पथरी का ईलाज |
गुर्दे की पथरी के लक्षण ( kidney stone symptom )
आमतौर पर गुर्दे की पथरी अपने आप शरीर से बाहर निकल जाती है, लेकिन कई बार ये साईज मे बड़ी हो जाती है, जो फिर आसानी से नही निकलती जिसके कारण पेशाब करने मे तकलिफ होती है जिसके कारण पेट के निचे बहुत तेज दर्द होता है ओर कई बार पीठ मे भी दर्द होता है । utrine trac मे भी infection हो जाती है, कई बार urine मे blood भी आने लगता है । जी मिच्लाना ओर कई बार उल्टी भी आने जेसा होता है ,येह सभ गुर्दे की पथरी (kidney stone) के लक्षण होते है ।
गुर्दे की पथरी का ईलाज : home remedies for kidney stone
ज्यादा से ज्यादा पानी पियें : -
पथरी होने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पियें, रोजाना कम से कम 10 से 12 गिलास पनी जरुर पियें, ज्यादा पानी पीने से किडनी अच्छी तरह से साफ होती है ।नीम्बू पानी पियें : -
नीम्बू पानी मे citric acid मौजुद होता है, येह पथरी को गलाने मे मदद करता है ओर दोबारा बनने मे रोकता है, इसलिए नीम्बू पानी का सेवन जरुर करे ।पथरचट के पते का का रस : -
पथरचट के पतो को पिस कर उसे एक गिलास पानी मे गरम करे कूछ देर गर्म करने के बाद उसमे नीम्बू मिलाकर खली पेट उस पानी को पियें इस्से गुर्दे की पथरी मे लाभ होगा ।गुडहल का पाउडर :-
गुडहल का पाउडर गुर्दे की पथरी का घरेलू ईलाज का सबसे अच्छा ईलाज है, गुडहल के पतों सुखाकर उसको पीसकर उसका पाउडर बना लें , रोजाना 5 ग्राम दिन मे 2 बार इस पाउडर को शहद के साथ ले ये kidney stone के लिये best home remedy है 15 दिन तक सुबह शाम इस पानी को पियें।जूस का इस्तेमाल :--
पथरी को निकल्ने के लिये अनार का जूस ओर अंगूर का जूस दोनो हो लाभप्रद है आप दोनो को मिक्स करके पी सकते है येह antioxidat से भरपुर होते है ओर पेशाब के रास्ते पथरी को निकालने मे मदद करते है ।गुर्दे की पथरी के ईलाज की आयुर्ववेदिक दवाई ( ayurvedic home remedies for kidney stone)
बहुत सारी आयुर्वेदिक herbs होती है जो पथरी को निकलने मे मदद करती है । आप निचे लिखी कूछ दवाओं को पंसारी की दुकान से ले...- जोंखार 50 gm
- कलमी शोरा 30 gm
- सेंधा नमक 20 gm
- गोखरू 50 gm
इन चारो को लेकर एक लिटर पानी मे एक घन्टे तक उबाले उसके बाद इसको छान कर आधा गिलास दिन मे दो बार पिये लगातार 15 दिन तक येह प्रयोग करें, इससे 99% आपकी पथरी पेशाब के साथ निकल जायेगी ।
इसके ईलावा आप Aimil pharma की neeri syrup का प्रयोग कर सकते हो येह भी kidney stone मे बहुत लाभकारी है ।
ये भी जाने
Vegetables soup ke amazing benifitsAyurvedic medicine for sexual weakness
Heart ko healthy Rakhne ke 10 nuskhe
Acidity ka ramban ilaj
Gurde ki pathri ke ilaj मे परहेज
पथरी मे बीज वाले फलो को मत खायें ।ज्यादा calcium ओर vitamin d या अन्य कोई भी supliment ना लें ।
तली ओर मसालेदार चीजें ना खायें ।
मीट, चिकन मासाहारी भोजन मत करे।
0 Comments