Gharelu nuskhe for cold for babies in hindi

Gharelu nuskhe for cold for babies in hindi


Gharelu nuskhe for cold for babies in hindi
Gharelu nuskhe for cold for babies 


Gharelu nuskhe for cold for babies- मौसम मे बदलाव होते है बिमारियों का आना जेसे भी शुरु हो जाता है , जिसमे cough, cold सामान्य हें इसका प्रभाव तो वेसे सभी वर्ग के लोगों पर होता है लेकिन इससे ज्यादा प्रभावित बच्चे (babies) होते है ,तो आज हम कुछ gharelu nuskhe की बात करेंगे |


babies cold के मुख्य कारण


बच्चों को smog की वजह से एलर्जी हो जाती है जिससे खांसी ओर जुकाम शुरु ही जाता है , pollution की वजह से भी खांसी ओर कोल्ड हो जाता है ,किसी pre-infection वाले के contact में आने से भी infection हो जाती, खांसी के लिये हम कई gharelu nuskhe अपनाते है लेकिन इसके साथ साथ इसके होने वाले कारण को भी दूर करना है |

लेकिन बच्चो को खांसी ओर जुकाम होने पर घबराना नहीं चाहिए आईये जाने gharelu nuskhe for cold for babies-----

Drink plenty of liquid-- जयादा liquid लेने से गले को moisture मिलता है जो गले मे खराश irritation होती है उसमे भी आराम मिलता है |


आप निचे लिखे में से कोई gharelu nuskha अपना सकते है-


* आप दुध मे दो चुटकी हल्दी डालकर वो दे क्योंकि हल्दी शरीर में से कोई भी infection को बाहर निकलने मे helpful होती है |

* आप बच्चो को chicken soup दे सकते हो अगर आप vegetarian है तो vegetable soup दे सकते हो उसमे थोडा लहसुन डाल ले सूप body की immunity के लिये बहुत ही helpful होता है इससे भी कोल्ड मे बहुत जल्दी आराम मिलता है|

थोडे पानी में तुलसी ओर 1,2 लौंग डालकर अगर हो सके तो थोडी मुलठी डालकर काडा बनाकर दिन में दो से तिन बार दे |

* दुध मे बेसन डालकर इसे गर्म करके उसे पिलाये इससे कोल्ड में babies को बहुत जल्दी फायदा होता है |

* Steam for cold for babies -steamer द्वार हल्की हल्की स्टीम दे इससे बन्द नाक जल्दी खुलता है ओर सांस लेने मे आसानी होती है ओर बलगम भी बाहर निकलता है ,लेकिन ध्यान रखे Steam के तुरंत बाद बच्चों को हवा से बचाकर रखें |

* desi ghee for cold for babies देसी घी को थोडा सा गर्म करके गले की हल्की मालिश करें इससे बच्चे को आराम मिलता है |

* सरसों के तेल को गर्म करें उसमे थोडा सा लहसुन ओर थोडी सी अजवायन डालकर गर्म करे ओर फिर इसकी बदन ओर पीठ पर मालिश करें ओर बच्चे को गर्मी में ही रखे येह बहुत ही फयेदेमंद है |


* तुलसी का रस ,अदरक का रस ओर थोडा शहद मिक्स करके एक चम्मच बच्चे को दिन मे दो बार सुबह ओर रात को सोते वक्त जरुर दे इससे babies  को cold मे बहुत जल्दी आराम मिलता है , लेकिन 1 साल से कम babies को शहद ना दे /

* बच्चे को थोडा ताजी हवा मे ले जायें इससे जो गले मे सुखापन होता है या जिन्को सुखी खांसी होती है उन्के लिये ताजी हवा moisturiser का काम करती है ,ओर बच्चों को अच्छा लगता है /

#gharelu nuskhe for cold for babies
नोट करे
- अगर ये सब घरेलू नुस्खे तिन चार दिन तक आराम नही देते ओर baby को cold बड रहा है या इसके साथ बुखार भी हो रहा है तो आप चिकित्सक से जरुर परामर्श करें /



ये भी पढें --
 How to heal yourself with your mind/अपने आप को केसे ठीक करें


Sgot sgpt ko kese thik karen-cure liver

लहसुन के फायदे-Garlic benifits

Post a Comment

0 Comments