Amir khan reaction on fake news of 15000 rs
गेहूं के बैग में रुपये रखने वाला मैं नहीं: पैकेट्स में
15,000 रखने की खबर पर आमिर
आमिर खान ने उन खबरों पर सफाई दी है जिनमें कहा जा रहा
था कि उन्होंने ज़रूरतमंदों के लिए ट्रक में आटे के पैकेट्स भेजे थे
जिनमें 15,000-15,000 छिपे हुए थे। आमिर ने ट्वीट किया,
"गेहूं के बैग में रुपये रखने वाला मैं नहीं। या तो यह बिलकुल फरज़ी
कहानी है या रॉबिन हुड अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता।"
गेहूं के बैग में रुपये रखने वाला मैं नहीं- amir khan
![]() |
Amir khan reaction |
अभी कुछ दिनों पहले सोशल नेटवर्क पर एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा है, कहा जा रहा है कि आमिर खान ने गरीबों की बस्ती में एक ट्रक भरकर भेजा जिसमें गेहूं की एक 1 किलो पैकेट थे और उन्होंने बस्ती में जाकर आवाज लगाई कि लोगों को आटा चाहिए तो वह आ जाएं लेकिन सिर्फ एक 1 किलो आटा ही सबको मिलेगा और यह सुनकर वो लोग ही वहां पर आए जो बहुत मज़बूर थे। लोग वहां पर आए लेकिन जो लोग भी वहां पर आए जब उन्होंने अपने घर जाकर उस पैकेट को खोला तो उसमें 15000 पर भी थे लेकिन अब इस बात की पुष्टि खुद आमिर खान ने की है कि यह पैकेट या कीजिए राशन वितरण उन्होंने नहीं किया
आपको बता दें कि बॉलीवुड के सभी सितारों ने प्रधानमंत्री राहत कोष में बहुत सारी धनराशि दी है। जिसमे छोटे से लेकर बड़े सितारे शामिल हैं, अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की धनराशि प्रधानमंत्री को दी थी। सलमान खान भी अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं, उन्होंने मजदूरों के account में पैसे जमा करवाया, ओर काल उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें उनके साथ यूलिया वंतूर ओर जैकलीन भी थी जिसमे वो लोगो को खाने का समान बाँटते हुए नजर आए थे ।
Lockdown में पैसे कमाने का आसान तरीका
0 Comments