how to earn money in lockdown- लॉकडाउन में पैसा कैसे कमाए
कोरोना वायरस से जहा हर देश प्रभावित है वहीँ इसने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह खराब कर दिया है, और ये कितनी देर ऐसा रहेगा ये सभ इस बात पर निर्भर करता है की लाकडाउन कितनी देर तक रहता है. अगर ये एक आधे महीने में हट गया, फिर तो सभ कुछ जल्दी सामान्य हो जायेगा, लेकिन अगर ये लम्बा चला तो बहुत ही मुश्किल आने वाली है. लेकिन जिस तरह की खबरे आ रही है इससे तो ऐसे ही लगता हे की ये साल तो ऐसे ही जायेगा, क्योंकि अभी तक इसकी कोई भी वेक्सीन नही बानी है.
![]() |
lockdown me paisa Kese Kamaye |
lockdown me Konsa business Kare
ऐसे में अपने बिज़नेस को चलना लेकर बहुत से लोगो के लिए चुनौती बना हुआ है, सभी के मन में एक ही सवाल है
- Business ideas in lockdown - लॉकडाउन में कोन सा बिसनेस करे,
- how to do business in lockdown - लॉकडाउन में बिज़नेस कैसे करे
- how to earn money in lockdown -लॉक डाउन में पैसा कैसे कमाएं।
अब लोगों को बहुत ही ध्यान से काम करना होगा अगर उन्हें मार्कीट में बने रहना है तो मार्किट को समझना होगा
लॉकडाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले क्षेत्र
Automobile
सबसे पहली फील्ड जो सबसे ज्यादा पप्रभावित होगी वो है automobile, लोग नई कारें, मोटरसाइकल अदि कुछ भी नहीं खरींदेगे।
Real estate segment
Real estate का काम पहले भी मंदा ही था क्योंकि नॉट बंदी हो गई थी, और अब तो लोग प्रॉपर्टी को खरीदने के बारे में 1000 बार सोचेंगे
Jewelry Industry
जेवेलरी एक शृंगार का गहना है, अब social distancing के कारण लोग शादियों में भी कम जायेंगे, और इसकी जरुरत भी कम पड़ेगी, सिर्फ व्ही लोग खरीदारी करेंगे जिनकी शादी होगी लेकिन वो भी बड़ा सोच समझ कर खर्च करेंगे
Tourist industry
सेर सपाटा का काम भी अब बंद ही है जब तक ये वायरस पूरी तरह से चला नहीं जाता, इसका फर्क बहुत से कामो पर पड़ेगा।
Tourist industry
सेर सपाटा का काम भी अब बंद ही है जब तक ये वायरस पूरी तरह से चला नहीं जाता, इसका फर्क बहुत से कामो पर पड़ेगा।
अन्य जो काम है जिस पर इसका असर पड़ेगा
- Furniture Industry
- Electrical industry
- Restaurants
- Entertainment industry
- Shopping malls
- Finance industry
- Cloths industry
- Govt. services like building new roads, manufacturing plants- सबसे ज्यादा फर्क लेबर वर्कर्स दिहाड़ीदार को पडेगा
- Sports industry
- gyms
- recruitment Agency jobs placement agency, and many more
किन किन लोगों को होगा फायदा - लॉकडाउन में कोनसा बिज़नेस करना होगा फायदेमंद
दोस्तों अब आपको अवसर ढूंढ़ने होंगे की कैसे इन फील्ड में एंट्री ली जाये ---
फार्मा इंन्डस्ट्री -- मेडिकल और दवा कारोबार से जुड़े हुए लोग काफी फायदे में रहेंगे
हॉस्पिटल्स और लैब्स - इनकी जरूरत कभी कम नहीं होंगी,
Grocery shop - इस समय जो सबसे ज्यादा डिमांडिंग में रहने वाला काम है वो है ग्रोसरी शॉप क्योंकि ये हर किसी को चाहिए इसके साथ fruits aur vegetables का बिज़नेस भी काफी अच्छा बिसनेस करेगा |
आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स -- आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स की बिक्री भी ज्यादा बढ़ेगी, इस बिज़नेस को कोई भी कर सकता है और ये डिमांड में भी है, आप इसे लोकल लेवल पर कर सकते हो,
Insurance sector - लोग अब Insurance को सीरियस लेंगे लेकिन सिर्फ मेडिकल/हेल्थ insurance. इस फील्ड के लोगो को काफी फायदा होगा
E-commerce business - दोस्तों जो भी इंटरनेट या डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा है उनके बिज़नेस अचे चलने वाले हैं
ऑनलाइन एंटरटेनमेंट - जैसे की netflix, amazon prime या ऐसे जितने भी माध्यम है वो सभी अच्छा करेंगे |
आइये अब बात करते है 10 आसान तरिके जिससे आप LOCKDOWN में पैसा कमाओगे
Lockdown me paisa kese kamaye
क्या आप हिंदी सीखा सकते है, या और कोई भी भाषा सीखा सकते है जिसका आपको ज्ञान हो तो आप भी घर बैठे कमा सकते होइनमे आप घर बैठे कुछ भी सीखा सकते है जैसे की music, piano, guitar, writing skill, etc.
दोस्तो ये साइट्स है जहां पर आप sign up करें
1.) Teach language here: https://takelessons.com/ https://www.italki.com/ https://preply.com/
अगर आप किसी भी प्रोफेशन से जुड़ें हुए है ,आप स्किलफुल्ल है, जैसे की आप टीचर है, आपको ड्राइंग आती है, डांस अत है, कंप्यूटर आता है, वेब डिजाइनिंग आती है, कुछ भी मतलब आप को कुछ भी जो अच्छे से आता हो आप बड़े आसानी से निचे दी हुई वेब्सीटेस पर विजिट करो अपना प्रोफेशन चुनो अपने कोर्स बनाओ और पैसा कमाओ ,
आप सभी वेबसाइट पे जाकर अपना अकॉउंट बनाओ, और काम करना शुरू करदो
https://everlesson.com/ https://teachable.com/ https://www.skillshare.com/ https://gumroad.com/ https://clarity.fm/browse
लॉकडाउन की वजह से लोग घर पे बेठ के थक गए है इस वेबसाइट पे आप अपने Experience शेयर कर सकते हो, उनको एंटरटैंन कर सकते हो या कुछ भी बात कर सकते हो जिसके आपको पैसे मिलेंगे।
https://www.airbnb.co.in/s/experiences
0 Comments