coronavirus ka ilaaj ayurvedic home remedy for coronavirus

     Who is coronavirus in detail coronavirus क्या है



हम coronavirus ka ilaaj ओर इसके बचाव के बारे मे बात करेंगे । चीन के बायो का प्रोग्राम जैविक हथियार प्रोग्राम का ही नतीजा है चीन के इनके साथ साथ आज पूरी दूर करुणा वायरस की चपेट में आने जा रही है, क्रोना वायरस चीन के वुहान प्रांत से फैलना शुरू हुआ वहां से ही सबसे पहले coronavirus के द्वारा इंसान की मौत की पुष्टि हुई सबसे पहले 61 वर्ष के एक बुजुर्ग मृत्यु के कारण का पता चला किसके पीछे coronavirus है बहुत सारे लोग अभी तक इसकी चपेट में आ चुके हैं लगभग डेढ़ सौ के करीब लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है |

Coronavirus ka ilaaj, ayurvedic ilaaj
Coronavirus ka ilaaj

Coronavirus केसे फेलता है, how spread coronavirus


वैसे तो अफवाहों  की बात माने तो इस वायरस  की शुरुआत चमगादड़ के सूप गीदड़ के मांस और सांप के मांस से होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसी CORONAVIRUS के Origin का अभी तक कोई पक्का सबूत नहीं मिला है अभी तक यह भी नहीं पता चल पाया है कि इस बीमारी से जो लक्षण पैदा होते हैं वह कौन-कौन से है |

सबसे बड़ी बात की क्रोना वायरस का  mode of spreading मतलब कि यह कैसे फैलता है इसका भी अभी कुछ पता नहीं चल पाया है | लेकिन इन सब से बचने के लिए चीन ने अपने 16 शहरों को बिल्कुल लॉक कर दिया है ना तो वहां से कोई जा सकता है और ना ही वहां से कोई आ सकता है इससे वहां पर लगभग 4 करोड लोग बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं, सुनने में तुझे किसी साइंस फिक्शन मूवी की तरह लग रहा है लेकिन यह मूवी नहीं लोगों की जिंदगी का सवाल है कि बहुत से लोग वहां पर फंसे पड़े हैं

Coronavirus ayurvedic treatment - क्रोनावायरस का ईलाज 


Coronavirus ka ilaaj - सबसे मुश्किल बात जो यह है कि क्रोना वायरस की वैक्सीन बनने में अभी भी कम से कम 2 से 3 महीने लग सकते हैं और यह बहुत ही मुश्किल टाइम होने वाला है तो इसीलिए हम आज आपको बताने जा रहे  हैं कि आप अपने आप को कैसे साफ रख सकते हो

Coronavirus का बचाव ही इसका सही ईलाज है । जेसा की हम जानते है की coronavirus का अभी तक कोई भी ईलाज या vaccine नही develop हुई है । लेकिन हमारे ayurved मे इसका ईलाज संभव है ।

• आपको अपने आपको cold ओर flu से बचाना है
• आगर आपको लग्ता है की आपका गला खराब है या जुकाम है तो आपको इसका जल्दी उपचार शुरु कर देना चाहिये ।
• ठंडा पानी, cold drinks, ओर खट्टी चीजो से परहेज करें
• घर मे हर रोज कपूर जला कर रखें ।
• तुल्सी के पते ओर ओर गलोय का पानी उबालकर पिये इस्से आपकी immunity strong होगी ओर कोल्ड फ्लू से भी बचाव रहेगा।
• जब बाहर जायें तो हमेशा मुह को डककर निकले ।
• Liquid diet soup वगेरा ज्यादा ले ओर सॉलिड चीजे कम खायें


Coronavirus latest  updates 


लेकिन सबसे बड़ी बात जो हम आपको बताने जा रहे हैं वह है वाशिंगटन टाइम न्यूज़ ने बताया है कि चीन के vuhang शहर जो कि सिर्फ सीफूड के लिए नहीं जाना चाहता बल्कि वहां पर चीन की वहां पर चीन की बेहद बड़ी बायोलॉजिकल labs हैं, जिनमें मुख्य तौर पर है wuhan इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी.
पूर्व इजराइली खुफिया ऑफिसर ने खुलासा किया है कि चाइना जैविक हथियार ( biological weapon )बनाने के लिए wuhan बायोलॉजिकल इंस्टिट्यूट की मदद ले रहे थे और तभी हो सकता है कि strain or virus बाहर आ गया हो. और पूरे china को इस संकट में डाल दिया है. डब्ल्यूएचओ ने चाइना में लेवल 3 की emergency लागू कर दी है

Wuhan शहर में पहला केस 8 दिसंबर को रिकॉर्ड हो गया था फिर भी वहां पर हेल्थ ऑफिसर ने कोई भी हेल्थ एडवाइजरी जारी नहीं की. कई हफ्तों तक इस chrona virus की गंभीरता को दबाया गया न्यूज़ कवरेज को रोका गया, चीन सरकार चाहती तो एडवाइजरी जारी कर सकती थी लेकिन 60 मरीजों के करुणा वायरस पॉजिटिव होने के होने तक और कई लोगों के मारे जाने के बाद भी चीनी प्रशासन ने इस बात को दबाना चाहा लेकिन जब यह बात इंटरनेशनल मीडिया तक पहुंची तो चीनी प्रशासन ने यह कबूला उनका देश coronavirus की चपेट में आ चुका है | इस बात की पुष्टि होना बड़ा मुश्किल है कि coronavirus को जन्म देने वाले खुद चाइना की गलत हरकत का नतीजा है |

Post a Comment

0 Comments