Punjab govt. Teacher new dress code

   Punjab govt. Teacher new dress code


पंजाब सरकर आये दिन अपने किसी ना किसी फेस्ले को लेकर चर्चा मै रह्ती है या वो मुख्यमन्त्री के नशे वाले बयां या फिर घर घर नौकरी के वादे हो अब पंजाब के education miniater  की तरफ से नया फरमान आया हैपंजाब में सरकारी स्कूलों के अध्यापक अब अपनी मर्जी के मुताबिक कपड़े पहन कर स्कूल नहीं जा सकेंगे कि अध्यापकों को अब पैंट-कमीज में ही स्कूल आना पड़ेगा। वह कुर्ता पायजामा या केजुअल कपड़े पहन कर स्कूल नहीं आएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अध्यापक नई पीढ़ी के लिए रोल माडल हैं, इसलिए वह पैंट-कमीज में ही स्कूल जाएं न कि कुर्ते-पायजामे में।वही ladies teachers के लिये भी simpal सलवार कमीज का कोड लागु किया जायेगा

सोनी ने बुद्धवार को  शिक्षा विभाग और बोर्ड आधिकारियों की बैठक दौरान बातचीत की। इस दौरान यह अहम फैसला लिया गया। इसके अलावा अध्यापकों के लिए एक ही स्टेशन पर स्टे टाईम, स्कूलों का नतीजा अच्छा लाने, बच्चों को सरकारी स्कूलों की तरफ प्रेरित करने और पेपर लीकेज बारे विचार-विमर्श किया गया।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यदि अध्यापक स्कूल के दिन आकर चंडीगढ़ में धरना-प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अध्यापकों का सम्मान करती है और उनकी जायज मांगों को भी माना जाएगा परन्तु ऐसा नहीं है कि  अध्यापक चण्डीगढ़ में आकर प्रदर्शन करें और विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब हो। इसी तरह शिक्षा विभाग चंडीगढ़ ने महिला अध्यापकों को स्कूल में ट्राऊज़र, पलाजो और लैगिंग न डाल कर आने का फरमान सुनाया है। विभाग का मानना है कि इसके साथ स्कूल का माहौल खराब होता है, इसलिए अध्यापिकाएं सूट या साड़ी पहन कर ही स्कूल जाएं।पंजाब सर्कार के इस फेस्ले की चारों तरफ किरकिरी हो , की सरकार को जिस काम पर ध्यान देना चाहिये उस तरफ ध्यान न्ही दिया जा रहा बस फाल्तू के काम मै अपना समय नष्ट कर रही है |

Post a Comment

0 Comments