Dant dard ki dawa gharelu nuskhe

Dant ard kj dawa, dant lain home remedies, tooth pain ka ilaaj, dant dard ki medicine,dant ka dard kese thik kare,daant dard ka ilaaj
Dant dard ki dawa


आज का जो article है वो है Dant dard ki dawa ,दर्द कहीं भी ही लेकिन तकलिफ उतनी ही होती है फिर वो दर्द चाहे कमर दर्द का हो या दांत का यां सिर दर्द | सामान्य दाँतो की सम्स्यंओर दर्द के मुकाबले कम होता है लेकिन जिवन में कभी ना कभी हर किसी को इस दर्द का सामना करना पडता है , इसका सबसे मुख्य कारण है दांतों की अच्छे से सफाई ना करना दांतो मे दर्द किसी भी कारण से हो सकता है जेसे की दांत मे कीडा लग जाने से , किसी वजह से दांतो मे रेशा (infection ) हो जाती है उससे भी दांतों मे बहुत तेज दर्द होता , दांतो की नसों का कमजोर हो जाना से दांत senstive हो जाते है , इससे भी दांतो मे तेज झुन्झन्हाट होती है जो बहुत irritate करती है , आज हम कुछ घरेलू नुस्खों की बात करेंगे|

Dant dard ki dawa



लौंग का इस्तेमाल दांत दर्द में – 

लौंग का इस्तेमाल भी dant dard ki dawa के रुप मे किया जाता है ये इलाज में इस्तेमाल होने वाला एक best ingredient है। बहुत पुराने समय से दांतों की पीड़ा में इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है। लौंग को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हो ,जब भी कभी आपके दांतों में दर्द है तो लौंग को अपने दांतो के बीच दबाकर रख लें। इसके अलावा लौंग के पाउडर या फिर उसके तेल का भी इस्तेमाल दांत के दर्द को दूर करने के लिए किया जा सकता है।

लहसुन का इस्तेमाल दांत दर्द में–

लहसुन को भी dant dard ki dawa मे इस्तेमाल किया जाता है ये भी दांत के दर्द में बहुत आराम पहुंचाता है। लहसुन में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो अनेकों प्रकार की infection से लड़ने की क्षमता रखते हैं। अगर दांत में दर्द किसी प्रकार के संक्रमण की वजह से होगा तो लहसुन उस infection को दूर कर देगा जिससे आपका दांत दर्द ठीक हो जायेगा। इसके  लिए आप लहसुन की दो तीन कली को कच्चा चबा जायें। आप चाहें तो लहसुन को काट कर या पीस कर अपने दर्द करते हुए दांत के पास रख सकते हैं। लहसुन में एलीसिन होता है जो दांत के पास के बैकटीरिया, जीवाणु आदी को नष्ट कर देता है।


फटकरी का इस्तेमाल दांत दर्द में -

फटकरी दांत के दर्द की मुख्य दवा है इस्का इस्तेमाल दांत दर्द मे पुरातन समय से किया जाता है
आप फटकरी को इस्तेमाल करने के लिये इसे पहले खिल करना पडता है ,खिल करने के लिये आप तवे पर फटकरी को रखे ओर थोडा सा पानी डाले ओर येह अपना रुप बदल लेगी ओर इसका चूर्ण बना ले अब इस चूर्ण मे थोडा सी हल्दी मिलायें अब इस मिश्रण से अच्छी तरह दांतो को साफ करे , ओर जहा दर्द हो रहा है वहा पर भी इसे रखे इससे बहुत जल्दी दर्द मे आराम मिलता है |


फटकरी ओर सरसो का तेल - 

आप फटकरी के powder को थोडा सा सरसों के तेल में मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करे ओर दर्द वाले स्थान पर लगाये |

Tablet used in tooth pain-

 कूछ अन्ग्रेजी दवाओं का इस्तेमाल भी dant dard ki dawa मे किया जाता है जेसे की ibuprofen ,acetaminophen ,Mr tablet, aspirin ,येह tablets तुरंत ही दांत के दर्द से आराम दिलाती है |

Tips for healthy teeth

Brush your teeth daily--

आपको सुबह ओर रात को दो बार brush करना चाहिये अगर नही तो कम कम से एक बार तो जरुर करें इससे रोजाना दाँतो की सफाई होती रेहती है ओर दांत जल्दी खराब नही होते

खाने के बाद कुल्ला करें -- 

जब भी आप खायें उसके बाद कुल्ला जरुर करें इससे दांतो मे खाने के साथ जो germs जाते है वो कुल्ले से बाहर आ जाते है


पौष्टिक आहार --

दाँतो को मजबुत रखने के लिये पौष्टिक आहार की बहुत आवश्यक्ता होती है वो पदार्थ ज्यादा ले जिसमे केल्शियम ज्यादा हो


Drink milk for strong teeth --

 दुध दाँतो को सवस्थ रख्ने मे सबसे लाभकारी है इसमे केल्शियम ओर काफी विटामिनस होते है जोकि दाँतो को मजबुत बनाकर रखने मे सहयता करता है |

येह भी पढें
Cough Cold remedies for babies

Fatty liver ka ilaj

How to keep heart healthy and strong

Post a Comment

1 Comments

  1. Home remedies is good in emergency, but you should be consult with Orthodontic Care Specialists. Dental care is important to get good oral health.

    ReplyDelete