Who was real facebook founder!
![]() |
Who was real facebook founder |
Facebook भी आजकल इत्ना जरुरी हो गया है जितना की अधार कार्ड ओर पैन कार्ड ,बच्चा हो या बजुर्ग हर लगभग हर किसी का आजकल फेसबुक पर account है , पूरी दुनिया मै लगभग 220 करोड facebook active users है, लेकिन फेसबुक से जुडा सबसे बडा सच जो शायद बहुत से लोगो को पता नही है वो आज आपको बताने जा रहा हु |
आप लोगो ने mark zuckerberg का नाम तो सुना ही होगा,जी
हां वही जो फ़ेसबुक का मालिक है , जिसने facebook को बनाया है अगर आप यही सोच रहे है तो आप गलत है ,
दरसल facebook का जो आइडिया था जिसने इसकी शुरुआत की थी वो एक भारतीय थे जिनका नाम था Divya Narendra , जिनका जन्म अमेरिका मै 18 march 1982
को हुआ था, दिव्या के माता पिता चाहते थे की divya एक डाक्टर बने लेकिन वो एक entrepreneur बनना चाहते थे
ओर वो अपने सपने मैं काफी आगे बढ भी चुके थे फ़ेसबुक की शुरुआत harvard से हुई थी और divya ही हार्वर्ड मै फेसबुक पर काम कर रहे थे
इसके बाद mark zuckerberg इसी टीम मै सहायक के तौर पर शमील हुये लेकिन चालाकी से उस project को चुरा लिया और फेसबुक का domane भी अपने नाम पर बुक कर लिया ,इस बात पर उन्के दोस्तो से उनका झगड़ा हो गया , लेकिन हार्वर्ड ने divya का साथ दिया ओर उन्हे court जाने की सलाह दी , इसके बाद दिव्या ने अमेरिका की एक अदालत मै mark zuckerberg के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया ओर वोह वे केस जीत भी गए , कोर्ट ने साफ शब्दो मै कहा की facebook ka आइडिया दिव्या ओर उसके दोस्तो का था ओर जक्र्बुर्ग को हर्जाने के तौर पर 650 लाख डालर देना पडा लेकिन दिव्या ओर उसके साथी इस बात से खुश नही थे क्योंकि उस वक्त कम्पनी के शेयर काफी बड चुके थे
उन्होने फिर 2008 मै केस किया लेकिन कोर्ट ने पिछ्ले फेस्ले को सही करार देते हुये केस को बंद करने का फेस्ला किया तो इस तरह दोस्तो एक बार फिर अंग्रेजो के बच्चो ने अपनी चाल चलकर एक इंडियन से उसका हक छीन लिया ,
हाल ही मै दिव्या ने cnbc ko cambridge data leak मामले मे एक interview दिया जिसमे उन्होने कहा की इसमे फ़ेसबुक नही बल्कि पोलिटिकल तौर पर कोई साजिश है जिसमे काफी बडे नाम शमील हो सकते है ओर उन्होने mark zuckerberg को facebook के security system को सुधारने की बात कही |
2 Comments
Good info
ReplyDeleteNice info sir
ReplyDelete