मिलने जा रहे है दो सनकी ट्रम्प उर किम

             मिलने जा रहे है दो सनकी ट्रम्प उर किम


                        


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन, ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के लिए रविवार को सिंगापुर पहुंचे।
 उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को लेकर दोनों नेताओं के बीच मंगलवार को होने वाले इस अहम शिखर सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजर है। इन दोनो की यात्रा पर करीब 2 लाख सिंगापुर डालर का खर्च आयेगा |
ट्रम्प का एयर फोर्स वन जहाज कनाडा से सीधा सिंगापुर पहुंचा जहा उन्होने G7 सम्मलेन में हिस्सा लिया
इससे पहले किम्ं जोन्ग का हवाई जेट भी सिंगापुर पहुंचा जहा उनका सवागत सिंगापुर के विदेश मन्त्री ने किया
इसके बाद किम्ं का काफिला लिमोज़ीन गाड़ी मै अपने अपने देश के झण्डे के साथ अपने होटल की तरफ बड गया

पुरे विशव भर से आये है पत्रकर
पुरे विशव की नजर इन दोनो नेताओ की मुलाकात पर लगी हुई है इस सम्मेलन को कवर करने के लिये विशव भर से लगभग 3 हजार पत्रकार आये हुए है ,
येह पेहला मोका है जब किम्ं चीन के इलावा अन्य किसी और देश मै आये हो
अब देखने वाली बात येह होगी जो देश पहले युद्ध करने के लिये एक दुसरे को ललकार रहे थे वो एक दुसरे से केसे मिलते है

ट्रंप ने और शिखर सम्मेलन होने तथा कोरियाई युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति समझौते की उम्मीद भी जगाई है। अभी यह अस्पष्ट है कि मंगलवार को ट्रंप और किम क्या निर्णय करेंगे।


#trump
#kimjong
#meeting

Post a Comment

0 Comments